IPL 2020 : दिल्ली से जीत पर बोले कप्तान रोहित शर्मा, ऐसे प्रदर्शन से किसी भी लक्ष्य का पीछा करने का आत्मविश्वास बढ़ा

By: Ankur Mon, 12 Oct 2020 08:54:23

IPL 2020 : दिल्ली से जीत पर बोले कप्तान रोहित शर्मा, ऐसे प्रदर्शन से किसी भी लक्ष्य का पीछा करने का आत्मविश्वास बढ़ा

बीते दिन हुए मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मैच में मुंबई ने जीत हासिल की। पहले मुंबई गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए 162 रन पर ही दिल्ली को रोक दिया। फिर बल्लेबाजी में मुंबई के मध्यक्रम ने मजबूती दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। इसको लेकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए और उन्होनें कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से किसी भी लक्ष्य का पीछा करने का आत्मविश्वास बढ़ता है।

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्य कुमार यादव ने भी इतने ही रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के चार विकेट पर 162 रन के जवाब में 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को 10 से 15 रन और बनाने चाहिए थे, जिससे चीजें पूरी तरह से बदल सकती थीं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे।

रोहित ने जीत के बाद कहा,‘यह जीत काफी मायने रखती है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह हमें आगे बढ़ने के लिये आत्मविश्वास देता है। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में हम जैसा खेल रहे हैं, उससे सचमुच खुश हूं। आज हमारे लिए परफेक्ट दिन था। हमने आज सबकुछ सही किया। हमने पहले अच्छी गेंदबाजी की और फिर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि अंत में ऐसा नहीं कर पाये। हमने हमेशा ही एक जमे हुए बल्लेबाज की अंत तक रहने की अहमियत के बारे में बात की है क्योंकि वह परिस्थितियों को अच्छी तरह जान लेता है।’

रोहित ने कहा,‘टूर्नामेंट में लक्ष्य पीछा करना (अन्य टीमों का) इतना अच्छा नहीं रहा है। लेकिन हमने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं।’ मैन ऑफ द मैच डि कॉक ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा,‘जीत का लुत्फ उठाया। चीजों को सरल रखना मेरे लिये कारगर रहा। मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं ज्यादा तनाव में नहीं था। कम रन बनना निराशाजनक है लेकिन मैं ज्यादा दबाव में नहीं था क्योंकि मैं नेट पर अच्छी तरह हिट कर रहा हूं।’

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : ऋषभ पंत को लेकर आई दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, एक हफ्ते तक खेलना मुश्किल

# MI vs DC : दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई, सस्ते में लौटे कैप्टन रोहित

# SRH vs RR : छक्के के साथ दर्ज की राजस्थान ने अपनी जीत, आखिरी ओवर रहा रोमांच से भरपूर

# MI vs DC : दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले करेगी बल्लेबाजी, मुंबई के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका

# MI vs DC : दिग्गज खिलाडियों से भरी हैं दोनों टीम, रोमांच से भरपूर होगा आज का मुकाबला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com